गया : गया जंक्शन की प्लेटफॉर्म संख्या एक के सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल में स्थित पे एंड यूज शौचालय पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा अवैध वसूली किये जाने की शिकायत पर उनसे पांच सौ 90 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
यह जानकारी देते हुए मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि बीती रात गया शहर के रमना रोड चौक की रहनेवाली एक महिला यात्री एसके जैन ने स्टेशन प्रबंधक से लिखित शिकायत की थी कि यूरिनल के लिये उक्त शौचालय के कर्मचारी ने पांच रुपये वसूल किये थे. उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में उक्त महिला यात्री की शिकायत सही पाये जाने पर शौचालय कर्मचारी से पांच सौ 90 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही अवैध वसूली करनेवाले कर्मचारी चंदन कुमार सिंह को ड्यूटी से हटाने का निर्देश भी संवेदक संस्था के संचालक को दिया गया है.