गया : बिहार के गया जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर आज सुबह सडक दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी सहित छह लोगों की मौत हो गयी. अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आमस थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर आज दो साईकिल सवार युवाओं की मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए वाहन के इंतजार में सडक किनारे खडे एक पुलिसकर्मी और तीन अन्य स्थानीय लोगों को तभी पीछे आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. राजेश ने बताया कि इस घटना के बाद ट्रक चालक अपने वाहन के साथ फरार हो गया.