गया : प्रतिनियुक्त डॉक्टरों के आवासन व डीए के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय चिकित्सा संघ ने डीएम व सिविल सजर्न को ज्ञापन सौंपा है. संघ के सचिव के हवाले से बताया गया कि नियमित व अनुबंध चिकित्सकों को पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिला है. सचिव डॉ उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि डॉक्टरों को यह भी नहीं बताया गया है कि उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि कितने दिनों की है.
मानदेय नहीं मिलने से डॉक्टरों की आर्थिक हालत तंग है. सचिव ने आकस्मिक निधि से भुगतान की मांग की है. उन्होंने इसकी प्रतिलिपि आरडीडी, आयुक्त, कार्यपालक निदेशक व प्रधान सचिव स्वास्थ्य सेवाएं बिहार सरकार को भी भेजी है.