गया : शराब धंधेबाजों ने वागेश्वरी के ठाकुरबाड़ी मुहल्ले में वर्चस्व कायम करने के लिए लोगों के साथ रविवार की शाम मारपीट की. इस दौरान धंधेबाजों ने जमकर मुहल्ले में रोड़ेबाजी की. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस पहुंची, तो माला शांत हुआ. दोबारा करीब आठ बजे धंधेबाज अपने गुर्गों के साथ पहुंच गये और लोगों के साथ मारपीट करने लगे.
Advertisement
अपराधियों के आतंक से तंग लोगों ने लगाया जाम
गया : शराब धंधेबाजों ने वागेश्वरी के ठाकुरबाड़ी मुहल्ले में वर्चस्व कायम करने के लिए लोगों के साथ रविवार की शाम मारपीट की. इस दौरान धंधेबाजों ने जमकर मुहल्ले में रोड़ेबाजी की. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस पहुंची, तो माला शांत हुआ. दोबारा करीब आठ बजे धंधेबाज अपने गुर्गों के साथ पहुंच गये […]
बार-बार मारपीट से तंग आकर पूरे मुहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने वागेश्वरी के पास रोड को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ ही लोग मारपीट करने लगे. पुलिस गाड़ी लेकर भागने के दौरान लोगों ने पथराव भी किया. कुछ देर पुलिस वहां से दूर चली गयी. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को खदेड़ दिया.
इस दौरान पुलिस ने भी जवाब में पथराव किया. लोगों का कहना था कि डेल्हा थानाध्यक्ष के सह पर थाने के प्राइवेट तौर पर गाड़ी चलाने के लिए रह रहे व्यक्ति द्वारा शराब धंधेबाजों से पैसा वसूला जाता है. इसके कारण ही धंधेबाजों का मनोबल बढ़ गया है. घंटों यहां अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. सिटी डीएसपी राजकुमार साह, कोतवाली थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने किसी तरह लोगों को समझा कर शांत कराया. लोगों ने डीएसपी के समक्ष मांग रखी कि अपराधियों व शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई की जाये. इसके साथ ही मोड़ पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
डेल्हा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि कुछ आपराधिक तत्व के लोगों ने मुहल्ले में आकर पत्थरबाजी की. उसके बाद पुलिस आने पर फरार हो गये. दोबारा फिर आपराधिक तत्व के लोग यहां पहुंच गये और मारपीट करने लगे. पुलिस जब पहुंची, तो पुलिस पर ही रोड़ेबाजी कर दी. ऐसे किसी पुलिसवाले को चोटें नहीं लगी हैं. लोगों ने रोड जाम कर रखा था. वरीय अधिकारी की पहल पर लोगों ने जाम हटाया. वागेश्वरी में पुलिस की तैनाती की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement