गया: शहरवासियों के लिए खुशखबरी. ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त करने व जाम से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने कठोर कदम उठाये हैं. मंगलवार की शाम समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी व एसएसपी गणोश कुमार की मौजूदगी में इस समस्या पर घंटों चर्चा हुई.
इस दौरान एक प्लान बना कर निर्णयों को लागू कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेवारी भी सौंप दी गयी है.
इसके तहत अब शहर में बस व ट्रक की इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. पटना की ओर से आने व जानेवाले ट्रकों व बसों के लिए टू-वे रूट निर्धारित किया गया है. नो इंट्री समय का भी निर्धारण किया गया है. शहर के व्यावसायिक इलाकों में पांच स्थानों को पार्किग जोन के रूप में चिह्न्ति किया गया है. पटना की ओर से शहर में आने और जानेवाले छोटे वाहनों के लिए वन-वे का निर्धारण किया गया है. अब जीबी रोड के ठीक बीच में वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी.