गया: बुद्ध-फुले आंबेडकर समाज के बैनर तले सोमवार को एपी कॉलोनी स्थित गयान विहार में प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक हुई. इसमें बौद्ध शोधकर्ता, विद्वान लेखक व मगध विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो पीसी राय की 75 वीं जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
इस अवसर पर एक संस्था का निर्माण करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. समाज के अध्यक्ष डॉ राजकुमार बौद्ध ने बताया कि प्रो पीसी राय की जयंती पर 10 जून को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इसमें बड़ी संख्या में विद्वान, प्राध्यापक, शिक्षक व बौद्ध भिक्षु भाग लेंगे.
बैठक की अध्यक्षता गया कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रामकृष्ण प्रसाद यादव ने की. मौके पर प्रो पीसी राय, राजेश बौद्ध, प्रह्वाद राय, बैजनाथ यादव, अश्विनी कुमार, रामाशीष बौद्ध समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.