19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर : शिक्षित होने के साथ अच्छा इंसान भी बनें : कमांडेंट

मानपुर : गया-खिजरसराय बाइपास मार्ग पर खांजहांपुर मुहल्ले में स्थित दीपक पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार की शाम पांचवें वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. लेकिन, शैक्षिक ज्ञान के साथ […]

मानपुर : गया-खिजरसराय बाइपास मार्ग पर खांजहांपुर मुहल्ले में स्थित दीपक पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार की शाम पांचवें वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. लेकिन, शैक्षिक ज्ञान के साथ आपके अंदर एक अच्छा इंसान होना अति आवश्यक है, क्योंकि इंसान होने पर देश समाज में भी आपको सम्मान मिलेगा. पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में अभिभावकों व बच्चों ने श्रद्धांजलि सभा की.

इधर, स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत के साथ देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये. बच्चों ने गीत पर नृत्य किया. इसे देख कर अभिभावकों का मन गदगद हो गया. वहीं, डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ टेक्निकल ज्ञान पर भी बल दिया. वार्ड पार्षद उषा वर्मा व जिला पर्षद सदस्य रिंकी देवी ने अभिभावकों को बेटा व बेटी में फर्क नहीं करने का संदेश दिया.

मौके पर जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्यरत्न प्रसाद, जदयू नेता डॉ राम कुमार मेहता, पूर्व मुखिया प्रह्लाद पासवान, डॉ आबिद हुसैन के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. आगंतुकों को स्कूल की निदेशक आशा देवी व प्राचार्य विक्रमादित्य प्रसाद ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें