डुमरिया/इमामगंज: डुमरिया थाने की पुलिस व कोबरा ने टेकराखुर्द गांव में छापेमारी कर भाकपा-माओवादी संगठन के एरिया कमांडर सह प्रशिक्षण दस्ते के सदस्य कामेश्वर भुइंया उर्फ बादल को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार किया. उससे एक लोडेड पिस्टल, तीन कारतूस, नक्सली वरदी, प्रशिक्षण से संबंधित सीडी व अन्य सामान बरामद किये गये. नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि शेरघाटी के डीएसपी अजय कुमार सिंह ने की.
डीएसपी ने बताया कि गुरुवार की रात कामेश्वर भुइंया टेकराखुर्द गांव आया था. सूचना मिलने पर डुमरिया थाने की पुलिस व कोबरा के अधिकारियों ने कामेश्वर की गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया. कई घंटे के प्रयास के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. कामेश्वर भुइंया के विरुद्ध डुमरिया थाने में तीन मामले दर्ज हैं. इमामगंज, कोठी, रोशनगंज, बांकेबाजार, लुटुआ व छकरबंधा सहित अन्य थानों की पुलिस से कामेश्वर का नक्सली इतिहास खंगाला जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि कामेश्वर भुइंया की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
सीडी ने खोले कई राज
एरिया कमांडर कामेश्वर भुइंया से बरामद सीडी की जांच की गयी. इसमें फिल्माया गया है कि कामेश्वर नक्सली वरदी में गुरिल्ला युद्ध करनेवाले युवाओं को संबोधित कर रहा है. साथ ही, उन्हें माओवादी संगठन की जानकारी देकर प्रेरित कर रहा है. इस सीडी को वरीय अधिकारियों के पास भेज जा रहा है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सीडी में मिले सुराग के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
14 जून को पकड़ा गया था मुनारिक यादव
डुमरिया थाने की सीमा पर स्थित बेलाघाटी व झारखंड के हरिहरगंज के जंगल में 14 जून को हुई कांबिंग ऑपरेशन में मुनारिक यादव को गिरफ्तार किया गया था. इसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक नक्सली मामले डुमरिया सहित अन्य थानों में दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी के 13 दिनों के बाद एरिया कमांडर कामेश्वर भुइंया को गिरफ्तार किया. पुलिस का मानना है कि कामेश्वर से पूछताछ में माओवादियों की गतिविधियों के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है.