गया : शहर के न्यू एरिया मुहल्ले के अजय कुमार सिंह के अपहरण मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस प्रिंस कुमार की तलाश कर रही है. सिविल लाइंस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि अजय के वापस आने व उसके अपहरण मामले में अब तक पुलिस को मिले साक्ष्य से यह साबित नहीं हो सका है कि अपहरण में आरोपित बनाये गया चुनचुन पांडे दोषी है, जबकि अजय के गायब रहने तक प्रिंस उसके साथ बताया जाता है.
इसलिए पहले पकड़े गये चुनचुन पांडे को थाने से छोड़ दिया गया है. अपहरण का पूरा मामला सुलझाने के लिए प्रिंस की गिरफ्तारी जरूरी है. उन्होंने बताया कि अजय के परिजनों ने बोधगया डहेरिया बिगहा के चुनचुन को आरोपित किया था. शुरू में चुनचुन को पुलिस पकड़ कर थाने लायी. जांच में साक्ष्य नहीं मिल सके कि चुनचुन पांडे इस मामले में शामिल है.
गौरतलब है कि सात फरवरी को अजय सिंह की पत्नी ने सिविल लाइंस थाने में आवेदन देकर अपने पति के अपहरण की शिकायत की थी. इसमें अजय का साढ़े 47 लाख रुपये चुनचुन द्वारा जमीन के नाम पर लेने की बात भी सामने आयी थी. चुनचुन ने अजय को जमीन नहीं दी और न ही पैसे वापस किये. इसके बाद ही मामला शुरू हुआ था.