गया : रोहतास के चेनारी स्थित सन प्लस स्कूल के बच्चों को लेकर शुक्रवार की रात राजगीर, पावा पुरी व बोधगया के लिए एजुकेशनल टूर पर निकली बस शनिवार की सुबह गया के गैहलोर स्थित वंशी बिगहा गांव के पास पलट गयी. हादसे में कई बच्चों समेत 26 लोग घायल हो गये.
स्थानीय लोगों व गैहलोर थाने की पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है. यहां सर्जन ऑन ड्यूटी डॉ संतोष कुमार, जेआर डॉ केशव, स्वास्थ्य प्रबंधक नीरज कुमार समेत नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज की छात्राओं ने सभी का इलाज किया. 12 वर्ष से कम उम्र के 17 बच्चों को शिशु रोग विभाग में रखा गया है, जबकि शेष घायलों को सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया है.
शुक्रवार की शाम सात बजे ही बस के ड्राइवर ने शराब पी ली थी. स्कूल के प्राचार्य विक्की चौबे ने बताया कि स्कूल से बच्चों को लेकर चलते समय जब पता चला कि ड्राइवर ने शराब पी रखा है, तो टोल प्लाजा के पास आकर ड्राइवर को नींबू पानी पिलाया व नहलाया भी. उसके बाद ड्राइवर वहां से राजगीर के लिए बस लेकर निकला. एक जगह और रात में लाइन होटल पर रुक कर ड्राइवर ने शराब पी ली.
इसकी सूचना खलासी ने स्कूल प्रबंधक को दे दी. उन्होंने बताया कि सूचना देने पर ड्राइवर व खलासी में झंझट भी हुआ. राजगीर पहुंचने में जब आधा घंटा बच गया था, तो वंशी बिगहा के पास गाड़ी पर से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस ने पलटी मार दी. बस के पलटी मारते ही ड्राइवर बस से कूद कर भाग निकला. उन्होंने बताया कि बस ने कई बार पलटी मारी, जिससे कोहराम मच गया. कुछ समझ में नहीं आया कि अचानक कैसे यह सब हो गया. ड्राइवर ने खलासी से विवाद के बाद जानबूझ कर ही बस को पलटी मरा दी है. उन्होंने बताया कि वहां से आस-पास के लोगों व स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया.
घायलों की सूची
घायलों में चंद्रकांत तिवारी (30), अजय कुमार (33), प्रीति ठाकुर (25), पुष्पा देवी (40), स्कूल डायरेक्टर सीके तिवारी (50), वृजलाल कुमार (12), साक्षी कुमारी (7), नंदनी कुमारी (5), सिंटू (10), रुद्र कुमार (10), श्री भगवान (12), प्रीति कुमारी (20), ऋशु कुमार (13), अंशु कुमारी (13), श्वेता कुमारी (30), नफीस (8), विक्की कुमार (12), अमरजीत कुमारी (15), विजय चौबे (15), मनीषा कुमारी (15), लक्ष्मी कुमारी (13), चिंटू पांडेय (12), अनुराग कुमार (10), मन्या कुमार (4), गोविंद कुमार (12), प्राचार्य विक्की चौबे (35) शामिल हैं.