गया: दरभंगा के रहनेवाले प्रवीण प्रकाश को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 641वां स्थान प्राप्त हुआ है. पूर्णिया से प्राथमिक शिक्षा करनेवाले प्रवीण ने 10वीं की परीक्षा (सीबीएसइ) में 97 प्रतिशत अंक हासिल किया था.
12 वीं की पढ़ाई के लिए उन्होंने आरकेपुरम दिल्ली स्थित डीपीएस में दाखिल लिया था. यहां उन्होंने 89 प्रतिशत अंक के साथ फाइनल की परीक्षा पास की थी.
वह दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस में बीटेक की डिग्री भी हासिल कर चुके हैं. वह मूलत: लक्ष्मी सागर, दरभंगा के रहनेवाले हैं. उनके पिता गया में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं.