Advertisement
गया और नालंदा में इस माह से शुरू होगा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट, घरों तक पाइपलाइन से पहुंचेगी गैस
प्रसनजीत, गया :केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट नवंबर में शुरू होने की संभावना प्रबल है. जानकारी के मुताबिक 14 से 18 नवंबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 81 शहरों में इस प्रोजेक्ट को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू करेंगे. बिहार में यह प्रोजेक्ट गया व नालंदा में शुरू […]
प्रसनजीत, गया :केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट नवंबर में शुरू होने की संभावना प्रबल है. जानकारी के मुताबिक 14 से 18 नवंबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 81 शहरों में इस प्रोजेक्ट को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू करेंगे. बिहार में यह प्रोजेक्ट गया व नालंदा में शुरू होगा.
यह काम इंडियन आॅयल-अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दी गयी. कंपनी के अधिकारियों ने गया में प्रोजेक्ट को लेकर मैपिंग शुरू कर दी है. कंपनी के सीनियर इंजीनियर प्रसुन पंकज के मुताबिक नवंबर में पूरी संभावना है कि इस प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया जायेगा.
उन्होंने प्रोजेक्ट के संबंध में बताया कि हल्दिया जगदीशपुर गैस पाइपलाइन से ही कनेक्ट कर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जायेगा. प्रोजेक्ट के तहत पहले शहरी व बाद में ग्रामीण क्षेत्र के घरों में पाइपलाइन के माध्यम से गैस कनेक्शन पहुंचाया जायेगा.
यह लांग टर्म प्रोजेक्ट है, जिसे पूरा करने में लंबा वक्त लगेगा. इंडियन आॅयल-अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी फिलहाल चंडीगढ़, एर्नाकुलम,उधम सिंह नगर, इलाहाबाद, दमन, पानीपत व धारवाड़ में इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. देश के दूसरे हिस्सों में यह प्रोजेक्ट पहले से ही चल रहा है. इसे विभिन्न चरणों में बांटा गया है.
पाइपलाइन से घरों में मिलेगा कनेक्शन
इस प्रोजेक्ट के तहत मुख्य पाइपलाइन से गैस को शहर में प्रवेश कराया जायेगा. इसके लिए एक अलग स्टेशन होगा. यहां से प्लास्टिक पाइपलाइन के माध्यम से घरों में कनेक्शन दिये जायेंगे. यह पाइप किचन में लगे चूल्हे से जोड़ दिया जायेगा. यहां पर एक रेगुलेटर लगा होगा जिसे आॅन-आॅफ किया जा सकेगा.
प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक गैस उपयोग के लिए बिजली की तरह ही बिलिंग की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. घर में लगे मीटर से खपत की जानकारी मिल जायेगी, जिसके अनुसार उपभोक्ता को बिल चुकाना होगा. इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलते ही एक ओर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा तो दूसरी ओर कनेक्शन को लेकर सर्वे व अन्य जरूरी प्रक्रियाएं शुरू हो जायेंगी.
व्यावसायिक व औद्योगिक उपयोग भी
जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्ट केवल घरेलू उपयोग के लिए नहीं है. बल्कि इस प्रोजेक्ट का लाभ व्यावसायिक व उद्योग क्षेत्र को भी मिलेगा. प्रोजेक्ट कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक यह एक लंबा प्रोजेक्ट घरेलू उपयोग के साथ-साथ वाहनों को भी पेट्रोलियम या नैचुरल गैस सिस्टम से भी जोड़े जाने की योजना है.
वातावरण में पेट्रोल व डीजल की वजह से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए यह एक कारगर कदम होगा. इसके तहत शहर में गैस रिफिलिंग स्टेशन भी खुलेंगे जहां वाहनों में गैस भरा जा सकेगा. इसके लिए वैसे उद्योग जो पेट्रोल,डीजल व केरोसिन का उपयोग करते हैं, उन्हें भी इस प्रोजेक्ट के साथ जोड़ा जायेगा. अधिकारियों के मुताबिक पेट्रोल व डीजल का उपयोग करने वाले वाहन या उद्योग कंपनी को गैस का उपयोग करने में आर्थिक मुनाफा भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement