Advertisement
डीएम के निर्देश के बाद भी फायर ब्रिगेड ने नहीं दिया कोई प्रशिक्षण
सासाराम नगर : डीएम के निर्देश के बाद भी अग्निशामक विभाग पूजा समिति के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण नहीं दी. डीएम पंकज दीक्षित मंगलवार को नगर थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में अग्नि शामक पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया था कि शहर में बने पूजा पंडाल के कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रशिक्षण दें, ताकि आग […]
सासाराम नगर : डीएम के निर्देश के बाद भी अग्निशामक विभाग पूजा समिति के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण नहीं दी. डीएम पंकज दीक्षित मंगलवार को नगर थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में अग्नि शामक पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया था कि शहर में बने पूजा पंडाल के कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रशिक्षण दें, ताकि आग लगने की घटना होने पर जान माल की बेहतर ढंग से रक्षा की जा सके.
साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रहने को कहा गया था. फायर ब्रिगेड के सभी छोटे बड़े वाहनों में पानी भरकर केंद्र पर रखा जाये. आग लगने की जानकारी मिलते ही उक्त पंडाल तक पांच मिनट के अंदर पहुंच हो सके. जरूरत पड़ने पर जहां जिस पंडाल में लोगो की भीड़ ज्यादा जुटने की संभावना हो वहां फायर टीम वाहन के साथ मौजूद रहे.
शहर में 16 बड़े पंडाल व 40 छोटे पंडाल : शहर में 16 बड़े पंडालों का पूजा समितियों द्वारा निर्माण कराया गया है. वही तंग गलियों व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर करीब 40 छोटे पंडाल बने हैं. शहर में दर्जन भर बड़े पंडालों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटती है. जिसमें महिलाएं व बच्चों की तादाद बहुत ज्यादा होती है. तकिया, फजलगंज, प्रभाकर रोड, रौजा रोड, न्यू एरिया, गौरक्षणी, स्टेशन परिसर, नुरनगंज, करन सराय आदि जगहों पर अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है. इन जगहों पर पूजा समिति के लोग सचेत रहते है.
फिर भी सावधानी व तैयारी बहुत जरूरी है. जिला प्रशासन नगर पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा था कि सभी पूजा समिति को निर्देश दिया जाये कि पंडालों में पानी की मुकम्मल व्यवस्था कर व फायर लिंगविस्टर रखे. ताकि, आग लगने की घटना होने पर जान माल का नुकसान होने से बचाया जा सके.
पूजा पंडालों का निरीक्षण कर फायर ब्रिगेड ने पूरी की औपचारिकता
अग्नि शामक विभाग के अधिकारी व कर्मी बुधवार को शहर में बने पूजा पंडालों में आग लगने की घटना होने पर तैयारियों का जायजा लिया. फायर कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तक निरीक्षण के दौरान मात्र तीन जगहों पर ही पूजा समिति के लोग ऐसी घटना से निबटने के लिए तैयारी कर रखे थे.
बाकी, जगहों पर पूजा समिति के कार्यकर्ता बेपरवाह नजर आये. निरीक्षण के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम विभिन्न जगहों पर पूजा समिति के कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए मुकम्मल तैयारी करने का निर्देश दी और घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देने को कहा. शहर में कई ऐसे जगह पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है जहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से काफी खतरनाक है.
एसडीएम देंगे निर्देश, तो दिया जायेगा प्रशिक्षण
अग्नि शामक पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी से फोन पर बात हुई. उन्होंने बोला कि पूजा समिति के लोग जुटेंगे तो न्यू स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जायेगा. दोपहर तक निर्देश नहीं मिला. हमारी टीम शहर में पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा की जायजा ले रही है.
घटना होने पर पूजा कमेटी के लाईसेंसधारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
अनुमंडल पदाधिकारी राज कुमार गुप्ता ने कहा कि निर्देश के बाद भी पूजा कमेटी के लोगो द्वारा गंभीरता नहीं दिखाया जा रहा है. डीएम के निर्देश पर नगर पूजा समिति व विभिन्न पूजा समितियों को आग लगने की घटना से निबटने की पूरी तैयारी करने को कहा गया था. अगर कही कोई अनहोनी हुई तो उस कमेटी के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement