गया: एक अरसे बाद शहर में कोई बड़ा विकास कार्य होने जा रहा है. फल्गु रिवर फ्रंट कॉरिडर प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नगर विकास विभाग ने इस योजना को मंजूरी दे दी है.
भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रलय से संबद्ध एजेंसी ‘वैपकॉस लिमिटेड’ इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार कर रही है. इसके बाद बिहार सरकार के तहत काम करने वाली एजेंसी ‘बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) की ओर से इस प्रोजेक्ट का काम कराया जायेगा. सोमवार तक इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार होने की संभावना है और उसी दिन वैपकॉस के अधिकारियों द्वारा प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन भी किया जायेगा.
शहर को मिलेगा मनोरंजन का साधन : पहले इस प्रोजेक्ट के तहत कंडी से केंदुई तक जोड़े जाने का प्रस्ताव था. फिलहाल, जो जानकारी सामने आ रही है, उसमें प्रोजेक्ट के पहले चरण में पंचायती अखाड़ा से विष्णु पद तक लगभग 16 छोटे बड़े नदी घाटों को पाथ-वे के जरिये जोड़ा जायेगा. इसके नीचे से एक बड़े नाले का भी निर्माण कराया जायेगा. इससे नाले का पानी फल्गु नदी में गिरने से बचेगा और पानी को बाहर निकालने में भी सुविधा होगी. पाथ-वे के बीच में कई छोटे पार्क भी होंगे. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर शहर के लोगों को सुबह-शाम घूमने में सुविधा होगी. इसके अलावा पितृपक्ष में आनेवाले तीर्थ यात्रियों को भी एक घाट से दूसरे घाट तक जाने में सहूलियत होगी.