19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकियों को लेकर फिर बोधगया आ सकती है एनआइए की टीम

बोधगया : बीती 19 जनवरी को बोधगया में आतंकियों द्वारा प्लांट किये गये बमों के मिलने का सिलसिला जारी है. एक आतंकी पुलिस की पकड़ से बाहर है. एनआइए की टीम जांच के सिलसिले में बम प्लांट करनेवाले आतंकियों को बारी-बारी से बोधगया लाकर उसका डेमो ले रही है व आतंकियों द्वारा छुपाये गये बमों […]

बोधगया : बीती 19 जनवरी को बोधगया में आतंकियों द्वारा प्लांट किये गये बमों के मिलने का सिलसिला जारी है. एक आतंकी पुलिस की पकड़ से बाहर है. एनआइए की टीम जांच के सिलसिले में बम प्लांट करनेवाले आतंकियों को बारी-बारी से बोधगया लाकर उसका डेमो ले रही है व आतंकियों द्वारा छुपाये गये बमों की शिनाख्त भी कर रही है.
इस सिलसिले में शनिवार को आतंकी दिलावर हुसैन उर्फ उमर की निशानदेही पर कालचक्र मैदान के पास स्थित शौचालय से एक बम बरामद किया गया है. हालांकि बम विस्फोट न होने के कारण जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, पर बम प्लांट करने के मामले में फरार एक और आतंकी के पकड़े जाने के बाद एनआइए द्वारा उसे भी बोधगया लाया जायेगा. कयास यह लगाया जा रहा है कि उक्त आतंकी द्वारा बोधगया क्षेत्र में कहीं-न-कहीं बम या फिर हैंड ग्रेनेड छिपाया गया होगा. उसका पता उसके बोधगया आने के बाद ही चल पायेगा.
गौरतलब है कि पिछले 17 अगस्त को एनआइए की टीम ने बम प्लांट करनेवाले जेहादूल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश संगठन से ताल्लुक रखनेवाले तीन आतंकी कौसार उर्फ गोमा मिजान, तुहिन उर्फ साहिन व आदिल को गिरफ्तार किया था. पकड़े गये आतंकियों ने एनआइए को गया शहर स्थित पंत नगर कॉलोनी के पास पानी से भरे एक तालाब में हैंड ग्रेनेड फेंके जाने की बात बतायी थी. फिलहाल तालाब में पानी होने के कारण एनआइए की टीम उस ग्रेनेड को बरामद नहीं कर सकी है.
इसके बाद शनिवार को दिलावर हुसैन उर्फ उमर की निशानदेही पर बम बरामद किया गया है. इस कारण रविवार को बोधगया के चौंक-चौराहों पर इस बात की चर्चा आम रही कि बोधगया को दहलाने की फिराक में जुटे आतंकियों द्वारा कहीं दूसरे स्थानों पर भी तो बमों को प्लांट नहीं कर दिया गया है. हालांकि एनआइए के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी संभावना अब नहीं है.
फिर भी फरार एक आतंकी के पकड़े जाने पर बोधगया लाने के बाद ही इस मामले में कुछ और खुलासा हो सकता है. ऐसे बम बरामद होने के बाद बोधगया की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है. बोधगया यातायात थाने के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश अरुण के नेतृत्व में गाड़ियों की जांच पड़ताल की जा रही थी. इस बारे में बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि पुलिस पूरी तौर से चौकसी बरत रही है. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें