गया: चंदौती स्थित आइपीसीएल के कार्यालय में सोमवार को सीइओ सिद्धार्थ मेहता से मानपुर के बुनकरों ने मुलाकात कर बेहतर बिजली आपूर्ति की मांग की.
पटवा समाज के सभापति गोपाल प्रसाद पटवा ने बताया कि सरकारी व्यवस्था से मिलने वाली बिजली से आपूर्ति बार-बार बाधित रहती है. उम्मीद है कि अब बिजली की व्यवस्था बेहतर होगी. श्री पटवा ने बताया कि सीइओ ने आश्वासन दिया है कि दो माह के भीतर उनके क्षेत्र में बिजली से जुड़ी सारी समस्याएं दूर करने की कोशिश की जायेगी. इस मुलाकात में पटवा समाज के अध्यक्ष राम कृष्ण प्रसाद, कोषाध्यक्ष ललकू प्रसाद व सचिव प्रकाश राम मौजूद थे.