गया: पितृपक्ष मेले में पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी व्यवस्था होगी. यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में पितृपक्ष मेला-2014 की तैयारी को लेकर बैठक उक्त बातें कही गयीं. इसमें सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति, नालों के निर्माण व मरम्मत, तीर्थयात्रियों के लिए आवासन, यातायात व परिवहन, खाद्य की समस्या, स्वास्थ्य जांच व अन्य सुविधाओं पर चर्चा की गयी.
वार्ड सदस्यों व गण्यमान्य व्यक्तियों से सुझाव भी मांगे गये.डीएम ने कहा कि इस वर्ष मेले में प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जायेगी. नगर निगम को शहर के विभिन्न मुहल्ले व विष्णुपद मंदिर परिसर व आसपास क्षेत्रों में सफाई नियमित रूप से शुरू करने व ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. तीर्थयात्रियों के आवासन के लिए संबंधित विद्यालयों में सफाई व सुविधा का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. वार्ड सदस्यों द्वारा मांग की गयी कि फल्गु नदी में बोरिंग करा कर टंकी निर्माण कर पेयजल की व्यवस्था पूरे मंदिर क्षेत्र में करायी जाये. साथ ही आवश्यकता अनुसार पेयजल टैंकर की व्यवस्था समय रहते की जाये. इस पर जिला पदाधिकारी ने यथासंभव कार्ययोजना बना कर पूरा करने का निर्देश दिया.
मेले के समय में तीर्थयात्रियों को होने वाली खाद्य समस्या पर केरोसिन की आपूर्ति व व्यावसायिक एलपीजी गैस सिलेंडर की आपूर्ति उनके आवासन स्थलों पर करने का निर्देश दिया गया. सिविल सजर्न द्वारा बताया गया कि तीर्थयात्रियों को शिविर लगा कर 24 घंटे सेवा प्रदान की जायेगी. इसके लिए कार्य योजना बनाने की सलाह दी गयी. साथ ही पितृपक्ष मेले के समय डीडीटी, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव व खाद्य पदार्थो की सुविधा की जांच व पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था जिला पदाधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि यह पितृपक्ष से संबंधित पहली बैठक के बाद कई उप समितियां बनायी जायेंगी. जो विभिन्न मुद्दों पर कार्य करेंगी. इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त विजय कुमार, अपर समाहर्ता, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता व सदस्य मौजूद थे.