गया: कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉटरी चलानेवालों के विरुद्ध पुलिस ने रविवार को अभियान शुरू कर कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की.
कोतवाली इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में केपी रोड स्थित पुरानी गोदाम इलाके से लॉटरी चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गये लोगों की पहचान कठोकर तालाब इलाके के रहने वाले मोहम्मद इश्तेखार व फिरोज के रूप में हुई है.
इनके पास से 25 सौ रुपये और काफी संख्या में लॉटरी से संबंधित कागज बरामद किये गये. दोनों से पूछताछ की गयी. इनकी निशानदेही पर कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही लॉटरी चलाने वाले गिरोह का परदाफाश होगा.