मानपुर : 27 जून को बारा गांव के टाल में निर्मम हत्या कर फेंके गये शव के मामले का खुलासा करने में गुरुवार को पुलिस काफी परेशान दिखी. पुलिस ने इनकम टैक्स अफसर के भाई शिव कुमार रवि उर्फ मिल्टन की हत्या की जांच के क्रम में बारा गांव से एक ही परिवार के तीन लोगों को हिरासत में ले रखा है. पुलिस हिरासत में लिये गये मां, बेटी व बेटा से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है.
इधर , पुलिस को मृतक मिल्टन के पिता जट्टू रविदास ने बताया कि पिछले 24 जून को उनका बेटा पटना जाने की बात कह कर घर से निकला था. इधर, बुधवार की सुबह हत्या की जानकारी फोन पर मिली. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उनके बेटा का बारा गांव के ही रहने वाले कुंदन कुमार की साली व उसकी एक सहेली के साथ प्रेम प्रसंग था. उन्होंने बेटे की हत्या प्रेम-प्रसंग में होने की बात कही है. उक्त लड़की की सहेली पिछले लगभग दो माह से बारा गांव से लापता है.
लड़की के परिवार के लोग भी इस बात का लेकर परेशान हैं. लेकिन, पुलिस इस बातों पर अभी विशेष कुछ खुलासा करने से कतरा रही है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि मामले का खुलासा जल्द कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा लापता लड़की के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालने में लगे हैं. हत्या मामले के प्रत्येक बिंदु की जांच में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. पुलिस का मानना है कि आवेदन के आधार पर कोई निर्दोष व्यक्ति आरोपित नहीं बने.