30 अप्रैल के बाद से खाली है एनस्थीसिया के डाॅक्टर का पद
Advertisement
प्रभावती अस्पताल में नहीं हो रहा आॅपरेशन
30 अप्रैल के बाद से खाली है एनस्थीसिया के डाॅक्टर का पद बार-बार लिखा जा रहा विभाग को पत्र, अब तक नहीं हुई नियुक्ति गया : प्रभावती अस्पताल में बीते डेढ़ महीने से आॅपरेशन बंद है. कारण है एनस्थीसिया के डाॅक्टर का नहीं होना. बीते डेढ़ महीने से यह पद खाली है. स्थिति यह है […]
बार-बार लिखा जा रहा विभाग को पत्र, अब तक नहीं हुई नियुक्ति
गया : प्रभावती अस्पताल में बीते डेढ़ महीने से आॅपरेशन बंद है. कारण है एनस्थीसिया के डाॅक्टर का नहीं होना. बीते डेढ़ महीने से यह पद खाली है. स्थिति यह है कि हर रोज यहां से मरीज वापस लौट रहे हैं. अस्पताल में न तो आॅपरेशन से प्रसव हो पा रहा है और न ही बंध्याकरण. चिकित्सक की नियुक्ति कब होगी यह किसी को भी नहीं पता. अस्पताल के अधीक्षक बार-बार क्षेत्रीय उप निदेशक को पत्र लिख रहे हैं और क्षेत्रीय उप निदेशक विभाग को पत्र भेज रहे हैं. बीते डेढ़ महीने से बस यही चल रहा है.
इस लापरवाही के लिए भुगतना मरीजों को पड़ रहा है. प्रभावती अस्पताल की इस स्थिति की वजह से शहर के दूसरे अस्पताल (जेपीएन अस्पताल व मगध मेडिकल काॅलेज) जिनकी खुद की व्यवस्था खराब है,उन पर बोझ बढ़ा है. गौरतलब है कि 30 अप्रैल को ही यहां काम कर रहे डाॅक्टर सेवानिवृत्त हो गये. इसके बाद से ही यह पद खाली पड़ा है.
हर महीने होते थे औसतन 20 आॅपरेशन
प्रभावती अस्पताल में अौसतन हर महीने 20 प्रसव आॅपरेशन के माध्यम से होते हैं. यह संख्या कभी – कभी बढ़ जाती है. बंध्याकरण के भी 30-35 ऑपरेशन हर महीने होते हैं. यह पूरा काम अभी बंद पड़ा है. डाॅक्टर किसी भी मरीज को लेकर रिस्क नहीं ले सकते. उनका कहना है कि अगर किसी को भर्ती ले भी लें,और प्रसव के वक्त किसी तरह की समस्या आ जाये तो मरीज को रेफर करना पड़ेगा. इस स्थिति में मरीज की जान भी जा सकती है. यहां अाने वाली महिलाओं की बात करें तो,अधिकतर गरीब वर्ग की होती हैं. इन महिलाओं के लिए सरकारी अस्पताल ही बेहतर उपाय होता है क्योंकि ये प्राइवेट नर्सिंग होम का खर्च वहन नहीं कर सकतीं. डेढ़ महीने से आॅपरेशन नहीं होने की जानकारी अब लगभग सभी को मिल भी चुकी है. ऐसे में अब मरीजों का आना भी बहुत कम होता जा रहा है.
अस्पताल में एनस्थीसिया डाॅक्टर के नहीं होने की जानकारी लगातार स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है. डाॅक्टर की नियुक्ति के बाद ही यहां आॅपरेशन संभव हो सकेगा.
डाॅ. एसके चौधरी, अधीक्षक, प्रभावती अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement