Advertisement
दंडीबाग इलाके में आधी अधूरी जलती हैं स्ट्रीट लाइटें
गया : शहर के वार्ड नंबर 45 में कई मुहल्ले ऐसे हैं जहां अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी गयी है. यहां के लोग पार्षद व अधिकारियों के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. जवाब होता है कि विभाग ने स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को दे रखी है. वार्ड में पहले से करीब […]
गया : शहर के वार्ड नंबर 45 में कई मुहल्ले ऐसे हैं जहां अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी गयी है. यहां के लोग पार्षद व अधिकारियों के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. जवाब होता है कि विभाग ने स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को दे रखी है. वार्ड में पहले से करीब 100 स्ट्रीट लाइट लगायी हैं. इनमें दंडीबाग, लक्ष्मी कॉलोनी, छट्ठू बिगहा, मयूर विहार व घुघरीटांड़ मुहल्लों में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट बंद हैं.
लोगों ने बताया कि गिनती की जाये, तो 100 में से 30 से अधिक स्ट्रीट लाइट बंद मिलेंगे. इसे बनाने के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगायी गयी पर लाइट अब तक नहीं बन सकी है. लोगों ने बताया कि नये बसे कॉलोनियों में कुछ जगहों पर खुद ही चंदा कर अपनी ओर से स्ट्रीट लाइट लगायी है. कई जगहों पर शाम होते ही अंधेरा छाया रहता है. पार्षद का कहना है कि अपनी ओर से वह बोर्ड की बैठक व अन्य दिनों में भी लाइट बनाने व नयी लाइट लगाने की मांग करती रही हैं. अब तो निगम में सरकार ने ही लाइट की खरीदारी पर रोक लगा रखी है.
हमने अपनी ओर से हर संभव कोशिश की
वार्ड में लाइटिंग सुधारने के लिए हमने अपनी ओर से इस संबंध में कई बार आवाज उठायी. निगम में लाइट की खरीदारी पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गयी है. मरम्मती के लिए ठेकेदार भी मनमाने ढंग से काम करते हैं. पार्षद के सूचना देने के बाद भी ठेकेदार गंभीरता से नहीं लेते हैं. बोर्ड में भी हर बार इस मामले को उठाया जाता है. इन्हीं कारणों से सरकार ने शहर की लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदारी दे दी गयी है.
स्वीटी कुमारी, पार्षद, वार्ड 45
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement