21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान याेजना से लड़कियों काे आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी

गया : मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के नाम से पहले से संचालित योजना अब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के एक भाग के रूप में संचालित की जायेगी. इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, कन्या के जन्म को प्रोत्साहित करना, लिंग अनुपात में वृद्धि लाना, जन्म निबंधन को प्रोत्साहित करना, दाे वर्ष तक […]

गया : मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के नाम से पहले से संचालित योजना अब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के एक भाग के रूप में संचालित की जायेगी. इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, कन्या के जन्म को प्रोत्साहित करना, लिंग अनुपात में वृद्धि लाना, जन्म निबंधन को प्रोत्साहित करना, दाे वर्ष तक की बालिकाओं का संपूर्ण टीकाकरण करना, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल विवाह पर अंकुश लगाना व कुल प्रजनन दर को कम कर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.
इस योजना का लाभ इस वर्ष के 25 अप्रैल के बाद पैदा हुई बच्चियों को मिल सकेगा. एक परिवार की दो कन्याओं को ही इसका लाभ मिल सकेगा. इसमें योजना से लाभान्वित होने के लिए राज्य का निवासी होना अनिवार्य है. इस योजना के तहत जन्म से तीन माह तक की आयु की बच्चियों के माता/पिता के बैंक खाते में 2000 रुपये हस्तांतरित किये जायेंगे. बच्ची के एक वर्ष पूरे करने व आधार पंजीकरण के बाद 1000 रुपये पुनः उसी खाते में हस्तांतरित किये जायेंगे.
हर प्रखंड से याेजना के 2000 फॉर्म जमा करने का निर्देश
मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा का आवेदन आंगनबाड़ी केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इसके लिए अधिकृत पदाधिकारी होंगे. पहले इस योजना का संचालन आईसीडीएस द्वारा किया जाता था, परंतु अब सीडीपीओ ऑफिस से भरे हुए आवेदन सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई को भेजे जायेंगे, जहां से रुपये बच्ची के माता/पिता के खाते में हस्तांतरित किये जायेंगे. जिले के सभी प्रखंडों के सीडीपीआे को फॉर्म उपलब्ध करा दिये गये हैं. सोमवार तक सभी को 2000 आवेदन फॉर्म भर कर जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें