गया : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्णिया कोर्ट और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18697/18698 पूर्णिया कोर्ट–पटना–पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस व पटना और हटिया के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18625/18626 पटना–हटिया एक्सप्रेस 13 जून 2018 से एक ही नंबर 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट–हटिया एक्सप्रेस के नाम और नंबर से चलेगी. इसके साथ ही इस ट्रेन में एक चेयर कार कोच के बदले अब थर्ड एसी का एक कोच लगेगा.
मंगलवार से पूर्णिया कोर्ट और पटना के बीच चलनेवाली 18697/18698 पूर्णिया कोर्ट–पटना–पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस का परिचालन वापस लिया जा रहा है. गाड़ी संख्या 18626 के हटिया और पटना के बीच के समय व ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इसी तरह गाड़ी संख्या 18625 का तारेगना और हटिया के बीच समय और ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.