11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं को दिये चेक और प्रशस्तिपत्र

वजीरगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित लिटेटी पब्लिक स्कूल दखीनगांव के प्रांगण में समर कैंप के दौरान 2018 में सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में अव्वल आने वाले तीन छात्रों को विद्यालय निदेशक ई अरुण कुमार द्वारा 15 – 15 हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में अभिभावकों के […]

वजीरगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित लिटेटी पब्लिक स्कूल दखीनगांव के प्रांगण में समर कैंप के दौरान 2018 में सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में अव्वल आने वाले तीन छात्रों को विद्यालय निदेशक ई अरुण कुमार द्वारा 15 – 15 हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में अभिभावकों के साथ मौजूद छात्रों के बीच सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कजुर निवासी मिथिलेश शर्मा की पुत्री पल्लवी कुमारी, बालक वर्ग में दखीनगांव निवासी स्व. सुरेश प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार व जगतपुर निवासी भरत गिरी के पुत्र प्रेमशंकर को चेक तथा प्रशस्ति-पत्र दिया गया.

निदेशक श्री कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन के अभाव में बच्चे रास्ता भटक जाते हैं. बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है. छात्रों का भविष्य संवारने में शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी सही मार्गदर्शन दिये जाने की जरूरत है. उन्होेंने कहा कि विद्यालय के छात्राओं की प्रतिभा को निखारने को लेकर लिए गये निर्णय में विद्यालय परिवार के बीच से जिला स्तर पर टॉपर छात्र को 25 हजार, राज्य स्तर पर टॉपर को 50 हजार व देश स्तर पर टॉपर को एक लाख का चेक दिया जायेगा. इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह, शशिशेखर कुमार, अनंत कुमार, नीता कुमारी, आनंद कुमार, सहित छात्र व प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें