13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय लगेगा, पर कैरियर सेंटर बदल जायेगा मॉडल कैरियर सेंटर के रूप में

गया : केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में बने कैरियर सेंटर को मॉडल कैरियर सेंटर के तौर पर बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय ने इस संबंध में श्रम संसाधन विभाग को प्रस्ताव भेजा है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के डिप्टी डायरेक्टर संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मॉडल कैरियर सेंटर केंद्र […]

गया : केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में बने कैरियर सेंटर को मॉडल कैरियर सेंटर के तौर पर बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय ने इस संबंध में श्रम संसाधन विभाग को प्रस्ताव भेजा है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के डिप्टी डायरेक्टर संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मॉडल कैरियर सेंटर केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है. प्रदेश में द्वितीय फेज में मॉडल कैरियर सेंटर खोलने के लिए गया व दरभंगा को चुना गया है. इसी के तहत यह प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजा गया है.
क्या है मौजूदा स्थिति : फिलहाल संचालित कैरियर सेंटर में छात्रों के लिए ऑनलाइन इंटरनेट सेवा व लाइब्रेरी की सुविधा है. हालांकि इस सेंटर में कभी कभार ही छात्रों का आना जाना होता है. जिला नियोजन पदाधिकारी अश्वजीत कुमार पराशर कहते हैं कि यहां आनेवाले छात्रों को इस सेंटर के बारे में जानकारी दी जाती है. इच्छुक छात्र यहां बैठ कर किताबें भी पढ़ते हैं. हालांकि वह मानते हैं कि इस सेंटर का प्रचार-प्रसार छात्रों के बीच कम है. इसके लिए अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा जायेगा.
जानें क्या है माॅडल कैरियर सेंटर
केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा दो वर्ष पूर्व ही मॉडल कैरियर सेंटर को देशभर में खोलने की योजना बनायी गयी है. डिप्टी डायरेक्टर सिन्हा बताते हैं कि जॉब को लेकर अक्सर लोगों को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण यहां वहां वे परेशान होते रहते हैं. इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने मॉडल कैरियर सेंटर शुरू किया है.
यहां काउंसेलिंग, अलग-अलग जॉब व उससे संबंधित लोगों के बारे में जानकारी के अलावा नियोजन मेला के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके लिए उन्हें भटकना नहीं होगा. इतना ही नहीं अगर कोई युवा रोजगार कर रहा है और वह उस रोजगार को आगे बढ़ना चाहता है तो इसके बारे में सेंटर पर मौजूद विशेषज्ञ उन्हें सलाह देंगे.
सरकार का विशेष फोकस काउंसेलिंग पर है, ताकि यह पता चल सके कि कोई किस प्रकार का जॉब अपने लिए ढूंढ रहा है. इस सेंटर में सूचनाओं के सभी साधन मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं यहां कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें