13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अत्याधुनिक जिला नियंत्रण कक्ष का हुआ उद्घाटन

गया : समाहरणालय कैंपस स्थित आपातकालीन संचालन केंद्र सह जिला नियंत्रण कक्ष का बुधवार काे आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव ने उद्घाटन किया. बिहार सरकार के अपर सचिव आपदा ने जिला स्तरीय आपातकालीन संचालन केंद्रों के शुद्धीकरण के लिए निर्देश दिया था. आयुक्त ने कहा इसी के आलाेक में जिले के अधिकांश क्षेत्र नक्सल प्रभावित व जिला […]

गया : समाहरणालय कैंपस स्थित आपातकालीन संचालन केंद्र सह जिला नियंत्रण कक्ष का बुधवार काे आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव ने उद्घाटन किया. बिहार सरकार के अपर सचिव आपदा ने जिला स्तरीय आपातकालीन संचालन केंद्रों के शुद्धीकरण के लिए निर्देश दिया था. आयुक्त ने कहा इसी के आलाेक में जिले के अधिकांश क्षेत्र नक्सल प्रभावित व जिला मुख्यालय से काफी दूरी पर स्थित हैं.
विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील हैं. गया व बोधगया राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के स्थल होने के कारण यहां सालों भर तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के साथ-साथ विशिष्ट अतिथियों का आगमन हाेता रहता है. कई अधिकारी मॉनीटरिंग के लिए लगाये गये हैं
डीएम ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-222229 है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी विनोद ठाकुर को जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का प्रभारी बनाया गया है. इनके अलावा अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था सह वरीय पदाधिकारी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र गया, संयुक्त रुप से उक्त केंद्र की मॉनीटरिंग करेंगे.
कंट्रोल रूम में आवश्यकतानुसार कई मॉनीटर लगाये गये हैं, ताकि सही तरीके से मॉनीटरिंग की जा सके. 101, 102, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, वज्र वाहन, दंगा निरोधक दस्ता, आपदा संबंधित निगरानी कंट्रोल रूम से की जायेगी. विधि व्यवस्था संधारण कार्य व जिला नियंत्रण कक्ष का नोडल पदाधिकारी राजकुमार सिन्हा को बनाया गया है. देखरेख कंट्रोल रूम से ही किया जायेगा. इस अवसर पर मगक्ष क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विनय कुमार, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, अपर समहर्ता राजकुमार सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी सुभाष नारायण सहित तमाम पदाधिकारी माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें