Advertisement
जोधपुर एक्सप्रेस में चोरी कर भाग रहा युवक पकड़ाया
गया : जोधपुर एक्सप्रेस के कोच ए-वन में सफर कर रहे यात्री का सामान एक युवक चोरी कर भागने लगा. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ सब इंस्पेक्टर बाल गंगाधर को शक होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरपीएफ की टीम ने जोधपुर एक्सप्रेस के कोच ए-वन में सफर कर रहे यात्रियों से […]
गया : जोधपुर एक्सप्रेस के कोच ए-वन में सफर कर रहे यात्री का सामान एक युवक चोरी कर भागने लगा. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ सब इंस्पेक्टर बाल गंगाधर को शक होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरपीएफ की टीम ने जोधपुर एक्सप्रेस के कोच ए-वन में सफर कर रहे यात्रियों से अपना-अपना सामान देखने को कहा.
इसी दौरान एक यात्री ने बताया कि उनका सामान चोरी हो गया है. पुलिस ने यात्री को थाने में लाकर सामान की पहचान करायी. जांच करने के बाद सामान लौटा दिया गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान उड़ीसा के सुंदरगढ़ के रहनेवाो मोहम्मद मोइनुद्दीन के रूप में की गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि जोधपुर एक्सप्रेस के कोच ए-वन में सफर कर रहे इलाहाबाद के कलीम अख्तर का ट्रॉली बैग चोरी कर फरार हो गया था.
उन्होंने बताया कि जैसे ही जोधपुर एक्सप्रेस गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई वैसे ही मोइनुद्दीन ट्रेन में घुस कर यात्री का ट्रॉली बैग चोरी कर भागने लगा. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर तैनात जवानों को शक हुआ तो युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उसके पास से एक ट्रॉली बैग मिला, जो उक्त यात्री का था. यात्री को बुला कर सामान की पहचान करा कर लौटा दिया गया. वहीं, गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement