गया: डाउन 12802 नयी-दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम के कोच बी-1 का एसी खराब हो जाने पर बुधवार को गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर यात्रियों ने हंगामा किया. इस कारण ट्रेन करीब एक घंटे तक जंकशन पर रुकी रही. रेल अधिकारियों ने यात्रियों को समझा-बुझा कर ट्रेन को 1.30 बजे के बजाय 2.20 बजे रवाना किया.
जानकारी के अनुसार, ट्रेन अपने निर्धारित समय 1.30 बजे गया जंकशन पहुंची. 1.35 बजे खुल गयी, लेकिन कोच बी-1 का एसी खराब होने पर आक्रोशित यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान एसी कोच बी-1 में सफर कर रहे यात्री फिरोज अहमद व एकांश दास ने बताया कि कानपुर से ही एसी काम सही तरीके से नहीं कर रही थी. मुगलसराय में एसी की मरम्मत की गयी, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि गया में एसी ठीक करा दिया जायेगा.
इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि ट्रेन का एसी खराब होने की सूचना मुगलसराय से दी गयी थी. इस बीच टीएलआइ कर्मचारियों ने एसी की खराबी को दूर करने का प्रयास किया गया. लेकिन एक ही यूनिट ठीक हो सकी. इसके बाद टीएलआइ कर्मचारियों को ट्रेन के साथ भेजा गया. इस दौरान आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक सह सीआइबी इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह, जीआरपी प्रभारी अरविंद कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.
11 मई को भी खराब हुआ था एसी : गौरतलब है कि 11 मई को डाउन 12802 नयी-दिल्ली -पुरी पुरुषोत्तम के कोच बी थ्री एसी खराब हुई थी. गया जंकशन एसी कोच यात्रियों ने करीब एक घंटे ट्रेन को रोक कर हंगामा किया था. लेकिन रेल कर्मचारियों द्वारा एसी को बनाया गया था लेकिन एसी बन नहीं पाया. ट्रेन को अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बुझा कर ट्रेन को रवाना किया.