गया: गया जिले के बुनियादगंज थाने के उसरी गांव के पास सोमवार की शाम स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवान उपेंद्र कुमार व उनकी पत्नी के साथ कुछ युवकों ने र्दुव्यवहार किया और उनसे 5000 रुपये, सोने की चेन, बाली, मंगलसूत्र व दो मोबाइल फोन लूट लिये. इस दौरान युवकों ने उन्हें डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया और भाग निकले.
टनकुप्पा थाने के द्वारिका के रहनेवाले एसटीएफ जवान उपेंद्र ने बताया कि वह भभुआ के अधौरा में चीता-एक कंपनी में पोस्टेड हैं. चार मई को वह छुट्टी पर अपने घर आये थे. 12 मई को पत्नी के साथ अपने साले की बरात उसरी गांव जा रहे थे.
इसी दौरान उसरी गांव के मुसहरी टोला के पास कुछ युवकों ने उन्हें घेरा और मारपीट कर लूटपाट की. उन्होंने इस मामले में बुनियादगंज थाने में शिकायत की है. साथ ही, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी से ठोस कार्रवाई की मांग की है.