शक के आधार पर दोनों की हुई गिरफ्तारी
Advertisement
शव मिलने के मामले में दो युवक हिरासत में
शक के आधार पर दोनों की हुई गिरफ्तारी शहर के अलीगंज मुहल्ले का रहनेवाला था युवक पिता ने रेल थाने में दर्ज करायी है हत्या की प्राथमिकी गया : जंक्शन स्थित वागेश्वरी गुमटी के पास से रेल पुलिस की टीम ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि […]
शहर के अलीगंज मुहल्ले का रहनेवाला था युवक
पिता ने रेल थाने में दर्ज करायी है हत्या की प्राथमिकी
गया : जंक्शन स्थित वागेश्वरी गुमटी के पास से रेल पुलिस की टीम ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि 16 मार्च की सुबह कटारी हिल के पास शताब्दी पुल के नीचे से एक युवक का शव मिला था. उसकी पहचान शहर के अलीगंज मुहल्ले के रहनेवाले असगर अली के 17 वर्षीय पुत्र असद अली के रूप में की गयी थी. मृतक के पिता ने रेल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक के पिता ने अपने बेटे का मोबाइल पुलिस को सौंपा था. रेल पुलिस की टीम ने मोबाइल का सीडीआर निकाल कर रिपोर्ट तैयार की थी. रिपोर्ट के आधार पर वागेश्वरी गुमटी के इलाकों में छापेमारी की गयी. इस दौरान शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
असद के दोस्त हैं दाेनों युवक पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक मृतक असद अली के दोस्त हैं. 15 मार्च को दोनों युवक असद से मिलने घर गये थे. इसके बाद उन्होंने एक होटल में खाना भी खाया था. सीडीआर में दोनों युवकों के फोन नंबर अंकित है. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया है. हालांकि, दोनों युवक मृतक के नये दोस्त बताये जा रहे हैं. दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि उनकी दोस्ती हाल के दिनों में हुई थी. वे टूर्नामेंट खेलने गये थे. इस दौरान असद अली से दोस्ती हुई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि असद अली की मौत कैसे हुई, इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है. पुलिस का कहना है कि हरेक बिंदु पर जांच की जा रही है.
कई इलाकों में रेल पुलिस ने की छापेमारी
हत्या के आरोपितों को पकड़ने के लिए रेल पुलिस की टीम ने अलीगंज, करीमगंज, कटारी हिल, वागेश्वरी गुमटी सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता ने हत्या के आरोपितों को पकड़ने की गुहार लगायी है. पुलिस हत्यारे को पकड़ने के लिए हर इलाकों में छापेमारी कर रही है.
क्या कहते हैं रेल एसपी
इस संबंध में रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इसके लिए रेल डीएसपी सुनील कुमार को निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को जल्द से जल्द छापेमारी कर आरोपित को पकड़ने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement