10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : पति-पत्नी को आजीवन कारावास, देह व्यापार का धंधा करने का चल रहा था मुकदमा

गया : अनैतिक देह व्यापार के धंधे को लंबे समय से चला रहे पाचू सिंह व उसकी पत्नी छाया देवी को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम सच्चिदानंद सिंह की अदालत ने मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. सजा सुनाये जाने के दौरान छाया देवी व उसके पति सकते में आ गये. यही नहीं, […]

गया : अनैतिक देह व्यापार के धंधे को लंबे समय से चला रहे पाचू सिंह व उसकी पत्नी छाया देवी को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम सच्चिदानंद सिंह की अदालत ने मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. सजा सुनाये जाने के दौरान छाया देवी व उसके पति सकते में आ गये. यही नहीं, कटघरे में खड़ी पाचू सिंह की पत्नी फफक पड़ी और बैठ गयी. सजा सुनाये जाने से संबंधित मामला वर्ष 2015 में प्रकाश में आया था.
संबंधित मामले में पूजा मजूमदार को पाचू सिंह कोलकाता से लाकर गया के रेडलाइट एरिया के गुप्त स्थान में रखा था और उसे देह व्यापार के धंधे में जबरन धकेल दिया था. गौरतलब है कि पूजा मजूमदार की मां लक्ष्मी मजूमदार ने कोतवाली में वर्ष 2015 में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में अभियाेजन पक्ष की ओर से कुल 15 लोगों की गवाही दर्ज करायी गयी थी. बचाव पक्ष की ओर से पांच गवाह भी पेश किये गये थे. इस पूरे मामले में पुलिस जांच अधिकारी की भूमिका सराहनीय रही.
लक्ष्मी मजूमदार द्वारा दायर किये गये मुकदमे के आधार पर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान रेड लाइट एरिया से नौ युवतियां बरामद की गयी थीं. उनमें से एक पूजा मजूमदार भी शामिल थी. बताया गया है कि बरामद की गयी युवतियां आसनसोल व पश्चिम बंगाल की रहनेवाली थीं. इनमें चार ने अदालती कार्रवाई के तहत अपनी गवाही में कहा था कि सुबह पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक उनसे धंधा कराया जाता था. अभियोजन पक्ष की ओर से पाॅक्सो एक्ट के विशेष लोक अभियोजक कैसर सर्फुद्दीन व जस्टिस एंड केयर (एनजीओ) के अधिवक्ता सुनील कुमार, सुमित कुमार और देवाशीष टंडन ने अपना मजबूती के साथ पक्ष रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें