17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुस्साये लोगों ने डेढ़ घंटे तक रोके रखा जीबी रोड

गया: हर साल हल्की बारिश के बाद ही सड़क पर जलजमाव हो जाने से तंग आ चुके लोगों ने शुक्रवार की शाम करीब चार बजे जीबी रोड को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग छत्ता मसजिद के पास एकत्रित हुए और बांस-बल्ले लगा कर सड़क पर काबिज हो गये. इनका कहना था हर साल हल्की बारिश […]

गया: हर साल हल्की बारिश के बाद ही सड़क पर जलजमाव हो जाने से तंग आ चुके लोगों ने शुक्रवार की शाम करीब चार बजे जीबी रोड को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग छत्ता मसजिद के पास एकत्रित हुए और बांस-बल्ले लगा कर सड़क पर काबिज हो गये. इनका कहना था हर साल हल्की बारिश के बाद ही बारी रोड व कठोकर तालाब रोड में भीषण जलजमाव हो जाता है.

जिला प्रशासन व निगम हर साल दावे करते हैं, लेकिन बारिश होते ही उनके दावों की पोल खुल जाती है. इस बार भी बहुत पहले से ही निगम दावा कर रहा था, लेकिन नालियों की सफाई सही तरीके से नहीं की गयी. इस वजह से यहां फिर से जलजमाव की स्थिति बन गयी है.

नाराज लोगों ने कहा कि पानी नहीं उतरने की वजह से उन्हें दिन भर घरों में रहना पड़ा. अपनी दुकानें भी बंद रखनी पड़ीं. इस वजह से व्यवसाय को भी नुकसान हुआ. लोग बारी रोड व कठोकर तलाब रोड से जल्द जल निकासी की मांग कर रहे थे. करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ मकसूद आलम व सिटी डीएसपी राकेश कुमार ने गुस्साये लोगों को समझा कर जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें