अवैध नर्सिंग होम चलाने व नक्सलियों की लेवी वसूलने का आरोप
Advertisement
डुमरिया में डॉक्टर गिरफ्तार, िक्लनिक व दुकान सील
अवैध नर्सिंग होम चलाने व नक्सलियों की लेवी वसूलने का आरोप नर्सिंग होम में चल रही दुकान से पकड़ायीं लाखों की दवाएं गया में डॉक्टर के परिजनों के यहां भी छापेमारी, तीन लाख रुपये जब्त गया : नक्सलियों की लेवी वसूलने व अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने के आरोप में डुमरिया के एक डॉक्टर […]
नर्सिंग होम में चल रही दुकान से पकड़ायीं लाखों की दवाएं
गया में डॉक्टर के परिजनों के यहां भी छापेमारी, तीन लाख रुपये जब्त
गया : नक्सलियों की लेवी वसूलने व अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने के आरोप में डुमरिया के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पलामू में पकड़े गये एक नक्सली कीनिशानदेही पर डुमरिया व गया में डॉक्टर के नर्सिंग होम, घर व परिजनों के यहां छापेमारी की गयी है. इसमें पुलिस ने डुमरिया में नर्सिंग होम से डॉक्टर बीबी वर्मा को गिरफ्तार
डुमरिया में डॉक्टर…
किया है. उनकी दवा दुकान से लाखों रुपये की अवैध रूप से रखी गयी दवाएं जब्त की गयी हैं. दूसरी ओर, गया के रामपुर थाना क्षेत्र एपी कॉलोनी में डॉक्टर के परिजन राम कुमार वर्मा के यहां छापेमारी कर तीन लाख 10 हजार रुपये जब्त किये गये. डुमरिया बाजार में अवैध तौर पर प्रैक्टिस कर रहे अगस्त क्लिनिक के मालिक सह ग्रामीण चिकित्सक संघ डुमरिया के प्रखंड सचिव डॉ बीबी वर्मा को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. चिकित्सक की नक्सलियों से सांठगांठ होने की भी पुलिस को सूचना मिल रही थी. एसपी (अभियान) अरुण कुमार व इमामगंज डीएसपी राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में गया से आये ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकान व उनके क्लिनिक में छापेमारी कर लाखों रुपये की दवा जब्त की.
कई घंटे तक चली छापेमारी
शुक्रवार को 12 बजे दिन से डुमरिया में की जा रही छापेमारी में सबसे पहले डॉक्टर वर्मा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. डॉक्टर के मंझौली पंचायत स्थित पोखरपुर गांव के निवास की भी तलाशी ली. जिले से आये ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव, टेकारी अनुमंडल के ड्रग इंस्पेक्टर मोहम्मद रईस आलम व शेरघाटी के ड्रग इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से डाॅ वर्मा के नर्सिंग होम की जांच की. जांच के बाद यहां रखे गये सभी सामान को जब्त कर नर्सिंग होम को सील कर दिया गया. इसके साथ उनके नर्सिंग होम में स्वदेशी केंद्र नामक दवा दुकान से लाखों रुपये की अवैध रूप से रखी दवाओं को जब्त किया गया है. इसके साथ डुमरिया बाजार के कुर्बान मेडिकल हॉल को भी सील कर दिया गया है.
यह कहना है अधिकारियों का
ड्रग इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि शनिवार को इनकी दवा दुकानों के कागजात की जांच करायी जायेगी. जांच के बाद मामला दर्ज किया जायेगा. फिलहाल डॉक्टर को पुलिस हिरासत में रखा गया है. एसपी (अभियान)अरुण कुमार ने बताया कि चिकित्सक द्वारा अवैध रूप डुमरिया बाजार में नर्सिंग होम व बिना लाइसेंस दवा दुकान चलायी जा रही थी. चिकित्सक की नक्सली संगठनों से सांठगांठ होने की भी शिकायत मिली है. चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
इधर, रामपुर थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि पलामू में गिरफ्तार नक्सली ने जानकारी दी है कि वर्मा के परिजनों द्वारा नक्सलियों के लिए लेवी वसूली जाती है. नक्सली की निशानदेही पर ही डुमरिया के साथ-साथ एपी कॉलोनी में राम कुमार वर्मा के आवास पर छापेमारी की गयी है. इसमें तीन लाख 10 हजार रुपये जब्त किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement