17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक की पत्नी के प्रेमी ने मारी थी गोली

एक नामजद सहित चार को बनाया आरोपित मृतक की पत्नी कई महीने तक रही थी प्रेमी के साथ मानपुर : आबगीला पहाड़तल्ली के सहवारा नगर में शुक्रवार की देर रात सफाई कर्मचारी मुन्ना मांझी की गोली मार कर हत्या करने के मामले में मृतक के पिता राम स्वरूप मांझी ने एक को नामजद सहित तीन […]

एक नामजद सहित चार को बनाया आरोपित

मृतक की पत्नी कई महीने तक रही थी प्रेमी के साथ
मानपुर : आबगीला पहाड़तल्ली के सहवारा नगर में शुक्रवार की देर रात सफाई कर्मचारी मुन्ना मांझी की गोली मार कर हत्या करने के मामले में मृतक के पिता राम स्वरूप मांझी ने एक को नामजद सहित तीन अज्ञात को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुन्ना को गोली मारने वाला मृतक की पत्नी का प्रेमी देव शरण मांझी है. देव शरण मांझी वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव टोला मोबारकचक के रहने वाले स्वरूप मांझी का बेटा है. सूत्रों के अनुसार देवशरण मांझी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है. वह नक्सली संगठन से भी जुड़ा है. डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि देवशरण व उसके सहयोगियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. देवशरण पर दबाव बनाने के लिए उसके पिता व भाई को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
देव शरण अनीता को ले जाना चाहता था अपने साथ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या के दिन रात में देव शरण मुन्ना मांझी के घर पहुंच कर उसकी पत्नी अनीता को अपने साथ ले जाना चाह रहा था, लेकिन अनीता ने उसके साथ जाने से साफ इंकार कर दिया. सूत्र यह भी बताते हैं कि देव शरण अपने साथ चलने को लेकर अनीता पर कई दिनों से दबाव बना रहा था. अनीता की तरफ से जब देव शरण को पूरा विश्वास हो गया कि अब वह उसके साथ नहीं जायेगी, तो उसके पति की ही हत्या कर दी. बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व, देव शरण के बहकावे में आकर अनीता उसके साथ चली गयी थी. कई महीनों तक दोनों साथ भी रहे थे. स्थानीय वार्ड पार्षद के दबाव में ही अनीता अपने पति मुन्ना मांझी के साथ रहने को तैयार हो गयी थी. वार्ड पार्षद ने नगर निगम में अस्थायी तौर पर अनीता को भी काम दिला दिया था. वह अपने खुशहाल जीवन को छोड़ कर दुबारा प्रेमी के साथ जाने को तैयार नहीं हुई और इसलिए उसके पति की हत्या कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें