गया: प्रधानमंत्री कार्यालय की पहल पर रक्षा मंत्रलय व मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने बिहार व झारखंड में नक्सल समस्या के समाधान के लिए शोध करने की योजना बनायी है.
मंगलवार को रक्षा मंत्रालय की टीम ने शोध कार्य के प्रस्ताव के साथ मगध विश्वविद्यालय का दौरा किया. टीम में शामिल सेंटर फॉर ज्वाइंट वारफेयर स्टडीज (नयी दिल्ली) के निदेशक मेजर जनरल बीके कपूर, गया ओटीए के अधिकारी मेजर दिलीप सिंह व मेजर अमित शर्मा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से शोध कार्य को लेकर चर्चा की.
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सभागार में आयोजित चर्चा में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ डीके यादव, परीक्षा संचालक डॉ सुशील कुमार सिंह व डॉ इसरायल खान शामिल थे. पीआरओ डॉ एमएस इसलाम ने बताया कि नक्सल समस्या पर शोध किये जाने से विश्वविद्यालय की गरिमा बढ़ेगी. इस शोध के लिए दोनों राज्यों के तीन विश्वविद्यालय का चयन किया गया है. एमयू उनमें से एक है. टीम ने गया ओटीए में चलाये जा रहे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिफेंस मैनेजमेंट एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज कोर्स के संबंधन के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों को बधाई दी.