10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के गेट पर मिले दो बम किये गये नष्ट

गया. नक्सलग्रस्त परैया थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंझार के नवनिर्मित बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे पर रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने दो बम रख कर सनसनी फैला दी. थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह व एसएसबी के बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और केन बम को नष्ट कर दिया. टीम ने सुतली बम […]

गया. नक्सलग्रस्त परैया थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंझार के नवनिर्मित बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे पर रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने दो बम रख कर सनसनी फैला दी. थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह व एसएसबी के बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और केन बम को नष्ट कर दिया. टीम ने सुतली बम की प्रशिक्षित कुत्ते की मदद से छानबीन की. सावधानी से उसे खोला गया, तो सुतली बम के अंदर से एक पटाखा बरामद हुआ.

उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंझार के परिसर में बम रखे जाने की यह दूसरी घटना है. 20 दिन पहले 31 जनवरी काे भी असामाजिक तत्वों ने स्कूल के दरवाजे पर एक बम रखकर सनसनी फैला दी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कूल परिसर में बम रखने का काम असामाजिक तत्वों का है. पूर्व व वर्तमान की घटना से स्थानीय लोगों की भी इसमें संलिप्तता की आशंका है. घटना की छानबीन गहराई से की जा रही है. जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें