कार्यालयों के नहीं खुले ताले, नहीं हो सकी शहर की सफाई
Advertisement
वेतन के लिए निगम के कर्मचारी हड़ताल पर
कार्यालयों के नहीं खुले ताले, नहीं हो सकी शहर की सफाई गया : तीन माह के बकाये वेतन सहित 22 लंबित मांगों को लेकर लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार से निगमकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. फेडरेशन के प्रांतीय महासचिव शिव वचन शर्मा के नेतृत्व में निगमकर्मियों का दल स्टेशन रोड स्थित […]
गया : तीन माह के बकाये वेतन सहित 22 लंबित मांगों को लेकर लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार से निगमकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. फेडरेशन के प्रांतीय महासचिव शिव वचन शर्मा के नेतृत्व में निगमकर्मियों का दल स्टेशन रोड स्थित नगर निगम स्टोर पहुंचा. यहां से हड़ताली कर्मी निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर निगम मुख्यालय पहुंचे. श्री शर्मा ने बताया कि पिछले तीन माह से निगमकर्मियों को वेतन देने के नाम पर टालमटोल किया जा रहा है,
जबकि होली का त्योहार निकट है. निगमकर्मियों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हाे गयी है. काम के बदले दाम नहीं मिले तो काम करना संभव नहीं है. श्री शर्मा ने बताया कि हड़ताल पर जाने से पूर्व सभी निगमकर्मियों से इस बाबत बात की गयी. आम सहमति बनने के बाद ही हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि जब तक बकाये वेतन का भुगतान नहीं होता है, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी.हड़ताली निगमकर्मियों के साथ-साथ दैनिक सफाईकर्मी भी फेडरेशन के आह्वान पर हड़ताल पर रहे. इसके कारण शहर के चौक-चौराहों पर कूड़े का उठाव नहीं हुआ. नालियों की सफाई भी नहीं हो सकी. पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप रही.
कर्मचारियों की मांगें
बकाये वेतन का भुगतान शीघ्र करने, दैनिक सफाई मजदूरों, ड्राइवरों की सेवा नियमित करने, स्थानीय निकाय कर्मचारियों को सातवां वेतनमान का लाभ देने, 1993 से बकाया अंतर वेतन का शीघ्र भुगतान करने सहित 22 लंबित मांगें हैं.
कर्मचारियों से एक घंटा चला बातचीत का दौर
निगमकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता व कौशल कुमार के बुलावे पर हड़ताली कर्मचारियाें के एक प्रतिनिधिमंडल ने निगम के सभागार में वार्ता की. करीब एक घंटे तक चली वार्ता के बाद किसी तरह का नतीजा नहीं निकल सका. वापस सभी निगम कर्मचारी हड़ताल पर चले गये.
फेडरेशन के आह्वान पर निगमकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण निगम के सभी कार्यालयों में पूरे दिन ताला लटका रहा. किसी तरह का सरकारी काम नहीं हो सका. निजी काम से निगम कार्यालय पहुंचे दर्जनों लोग निराश होकर वापस चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement