बाराचट्टी : पिछले एक फरवरी को हाड़हा नदी में पुल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को जलाने मामले में शामिल अपराधी अमरेश रविदास उर्फ अमरीश रविदास का पुलिस और एसएसबी की टीम ने गजरागढ़ बाजार से घुमते हुए गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी चेतनानंद झा ने और एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट ललित कुमार ने बताया कि गुरुआ थाना के रूपनचक गांव का रहने वाला अमरीश गजरागढ़ में घूम रहा था, जिसे पकड़ कर जेल भेज दिया गया. अमरीश एक फरवरी को हाड़हा नदी में पुल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को एक दर्जन अपराधियों के साथ मिल कर जला दिया था. लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में से सात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
Advertisement
पोकलेन मशीन जलाने के मामले में एक और नक्सली गिरफ्तार
बाराचट्टी : पिछले एक फरवरी को हाड़हा नदी में पुल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को जलाने मामले में शामिल अपराधी अमरेश रविदास उर्फ अमरीश रविदास का पुलिस और एसएसबी की टीम ने गजरागढ़ बाजार से घुमते हुए गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी चेतनानंद झा ने और एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट ललित कुमार ने बताया […]
दो नक्सलियों को भेजा गया जेल : बाराचट्टी. बरसुदी मुठभेड में शामिल कृष्णा भोक्ता और अर्जुन भोक्ता को कड़ी पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. जबकि इस मामले में 29 सक्रिय भाकपा माओवादियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग अज्ञात की सूची में शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरसुदी जंग लमे भाकपा
माओवादी और कोबरा जवानों के बीच हुई मुठभेड में कृष्णा भोक्ता और अर्जुन भोक्ता पकड़े जा चुके है. जबकि 29 नामजद बनाये गये नक्सलियों में भी शामिल है. पुलिस की सूची में हार्डकोर नक्सली अमरजीत जी आलोक जी सहित कई अन्य सक्रिय माओवादी का नाम शामिल है1 थाना प्रभारी चेतनानंद झा ने बताया कि सर्चिंग अभियान में गये नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड हुई थी. जिसमें भारी मात्र में आपत्तिजनक सामान के अलावा दो नक्सली भी पकड़े गये थे. पकड़े गये नक्सलियों ने पुलिस को बताया था कि कई नक्सलियों को गोली भी लगी है जो जंगलों में छिप कर अपना इलाज करा रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement