7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले अधिकारियों के कटेंगे वेतन

एसडीओ ने की डीएम को अनुशंसा शेरघाटी में विकास कार्यों को लेकर बुलायी गयी थी बैठक शेरघाटी : सोमवार को एसडीओ ने अनुमंडल के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में चल रहे विकास के कार्यों में तेजी लाने और ओडीएफ को लेकर लोगों को शौचालय बनाने व […]

एसडीओ ने की डीएम को अनुशंसा

शेरघाटी में विकास कार्यों को लेकर बुलायी गयी थी बैठक
शेरघाटी : सोमवार को एसडीओ ने अनुमंडल के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में चल रहे विकास के कार्यों में तेजी लाने और ओडीएफ को लेकर लोगों को शौचालय बनाने व खुले में शौच से होनेवाले नुकसान के बारे में कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम
चलाने को कहा. वहीं, एसडीओ ज्योति कुमार ने बताया कि बैठक से गायब रहने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
इस दौरान उन्होंने सख्ती दिखाते हुए बैठक से गायब रहने पर अनुमंडल के सभी कल्याण पदाधिकारियों वेतन बंद करने की अनुशंसा जिलाधिकारी को की है. साथ ही आमस व शेरघाटी को छोड़ कर सभी सीडीपीओ व पीओ के एक सप्ताह का वेतन काटने की भी अनुशंसा की है. उल्लेखनीय है कि अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आगामी 24 फरवरी को जिलाधिकारी अभिषेक कुमार अनुमंडल के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी के साथ होनेवाली बैठक को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. यहां कर्मचारी सारे लंबित कम पूरा करने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें