गया : गया रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर सोमवार मोबाइल चुराने का प्रयास करते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पुरुष प्रतीक्षालय के पास एक यात्री का मोबाइल चार्ज हो रहा था. इसी दौरान एक युवक को मोबाइल चार्ज से निकाल कर ले जाने का प्रयास करते प्लेटफॉर्म पर तैनात जवानों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.
गिरफ्तार युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी-गोदाम का रहनेवाला रमेश कुमार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आये दिन गया रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी होने की शिकायतें मिल रही हैं. चोरी की घटनाओं को देखते हुए प्लेटफॉर्म पर जवानों की तैनाती की गयी है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.