रोशन कुमार
गया : पुलिस की छानबीन में ललन सिंह हत्याकांड के कारणों का खुलासा होना शुरू हो गया है. मगध मेडिकल थाने की पुलिस की जांच के अनुसार, उनकी हत्या राजनीतिक रंजिश में हुई है. दुबहल व गोपी बिगहा के लोगों बीच 10 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान मध्य विद्यालय दुबहल स्थित बूथ पर विवाद हुआ था.
एक मई को दुबहल गांव में वैवाहिक समारोह था. उस दिन गया शहर से मार्केटिंग कर लौट रहे ललन सिंह के रिश्तेदारों पर गोपी बिगहा के लोगों ने हमला किया था. उस दिन जमकर बकझक हुई थी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. लेकिन, 10 अप्रैल व एक मई को हुई घटना की शिकायत मगध मेडिकल थाने में नहीं की गयी, जबकि ललन सिंह का मंझला बेटा धनंजय सिंह मगध मेडिकल थाने में विशेष पुलिस पदाधिकारी (एसपीओ) हैं.
लेकिन उन्होंने दुबहल व गोपी बिगहा के लोगों के बीच उभरे राजनीतिक रंजिश की जानकारी इंस्पेक्टर बीबी पांडेय समेत पुलिस के वरीय अधिकारियों से नहीं दी. अब तब उसके पिता की हत्या हो गयी, तो पुराने विवाद सामने आ रहे हैं. उधर, पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से गोपी बिगहा के लोगों का मनोबल बढ़ता चला गया. रविवार की शाम ललन सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. रात में विष्णुपद मंदिर के पास स्थित श्मशान दाह-संस्कार किया गया.