बोधगया : श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापाना गुरुवार की शाम को बोधगया आयेंगे. वह यहां होटल रॉयल रेजीडेंसी में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को वाराणसी व उसके बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. श्रीलंकन विदेश मंत्री के साथ उनकी पत्नी स्टेला मारापाना, मंत्री के पीए व सिक्यूरिटी अफसर भी बोधगया आयेंगे. उनके साथ दिल्ली में प्रतिनियुक्त श्रीलंका के हाइ कमिश्नर, डिप्टी हाइ कमिश्नर व प्रोटोकॉल अधिकारी भी होंगे.
हालांकि, श्रीलंका के विदेश मंत्री बुधवार को ही कोलंबो से दिल्ली व पटना होते हुए राजगीर पहुंच चुके हैं. यहां उनका प्रवास राजगीर के इंडो होक होटल में कराया गया. गुरुवार को नालंदा यूनिवर्सिटी व राजगीर के इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित चौथे इंटरनेशनल धर्म कॉन्फ्रेंस में श्रीलंकन विदेश मंत्री सम्मानित अतिथि के रूम में शामिल होंगे.