बोधगया: कैडबरी इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित इंटर स्कूल बोर्नविटा क्विज कॉन्टेस्ट में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के बच्चों ने बाजी मार ली. शहर के विष्णु विहार होटल परिसर में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कक्षा सात व आठ के बच्चों ने भाग लिया.
इसमें डीपीएस के सबरीन जहां व राजीव रंजन की टीम ने अपने सामान्य ज्ञान के बदौलत अन्य स्कूलों के बच्चों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया. विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया.
स्कूल के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने बताया कि एक साल पहले शुरू हुए डीपीएस के बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते हैं. इसमें इंगलिश ओलिंपियाड से लेकर दिल्ली में आयोजित पेंटिंग व खेलकूद प्रतियोगिता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गया में आयोजित अखिल भारतीय पेंटिंग प्रतियोगिता में भी डीपीएस के बच्चों ने बाजी मारी थी. क्विज के लिए बच्चों की तैयारी डीपीएस के शिक्षक सुभोजीत बनर्जी ने करायी थी. प्राचार्य ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की.