गया: बिहार राज्य बालश्रम आयोग व सेव द चिल्ड्रेन के संयुक्त बैनर तले बालश्रम को रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत जागरूकता रथ के साथ नुक्कड़ नाटक की टीम को गुरुवार को समाहरणालय परिसर से श्रम उपाधीक्षक दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
टीम के रवाना होने से पहले समाहरणालय परिसर में बालश्रम के विरोध में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. इस दौरान नाटक के माध्यम से आम लोगों को संदेश दिया गया कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है.
इससे बच्चों का विकास कुंठित होता है. इस दौरान दर्शकों के बीच पोस्टर-बैनर का वितरण भी किया गया. इन पोस्टरों में में बालश्रम कानून से संबंधित आवश्यक जानकारी का उल्लेख किया गया है. इस मौके पर सेव द चिल्ड्रेन की सहयोगी संस्था अग्रगामी इंडिया के मणिकांत, कार्यक्रम प्रबंधक संतोष व क्षेत्रीय पदाधिकारी रणधीर कुमार मौजूद थे.