रेलवे स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में हुई घटना
Advertisement
सीट को लेकर मारपीट छिनतई करने का आरोप
रेलवे स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में हुई घटना गया : गया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गयी. प्लेटफॉर्म पर तैनात जीआरपी के जवानों ने दोनों युवकों को पकड़ा कर थाने में लाया. पूछताछ में एक युवक ने दूसरे युवक पर मारपीट करने का […]
गया : गया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गयी. प्लेटफॉर्म पर तैनात जीआरपी के जवानों ने दोनों युवकों को पकड़ा कर थाने में लाया. पूछताछ में एक युवक ने दूसरे युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया, तो दूसरे युवक ने छिनतई करने का आरोप लगाया. लेकिन, दोनों युवकों ने बाद में समझौता कर लिया. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सीट को लेकर दो युवकों में मारपीट की घटना घटी. एक युवक गया के रहनेवाले अजय कुमार व दूसरा सासाराम के रहनेवाले अमित कुमार बताये जाते हैं. दोनों युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
आये दिन सीट को लेकर होती है मारपीट : ट्रेन में पहले सीट लेने के लिए आये दिन मारपीट की घटना होती है. पिछले मंगलवार की सुबह भी गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में सीट को लेकर मारपीट हुई थी. दोनों युवक मानपुर के रहनेवाले थे. दोनों युवकों ने एक बार फिर मानपुर स्टेशन पर पहुंच कर मारपीट की थी. आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों युवकों को समझा गया. इसके बाद दोनों युवक अपने-अपने घर चले गये. एक ही ट्रेन में लाइन लगा कर बैठाने की है व्यवस्था : रेलवे स्टेशन पर सिर्फ महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में ही लाइन लगाकर यात्रियों को बैठाया जाता है. अन्य ट्रेनों में सीट के लिए यात्रियों में होड़ रहती है. गया-हावड़ा एक्सप्रेस, गया-पटना पैसेंजर ट्रेन, गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, हटिया-पटना एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें गया रेलवे से खुलती हैं. लेकिन, इन ट्रेनों में यात्रियों को लाइन लगाकर नहीं बैठाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement