बेलागंज के विधायक ने लालू प्रसाद को अल्पसंख्यकों का नेता करार दिया
Advertisement
लालू प्रसाद ही हैं अल्पसंख्यकों के नेता : सुरेंद्र
बेलागंज के विधायक ने लालू प्रसाद को अल्पसंख्यकों का नेता करार दिया कहा-अब नरेंद्र व नीतीश को लोड-अनलोड करेंगे लालू गया : बेलागंज विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अल्पसंख्यकों के नेता लालू प्रसाद यादव ही हैं. उन्होंने ही आडवाणी जी को बिहार से लोड-अनलोड किया था. आज संसद में जरूरत थी लालू प्रसाद […]
कहा-अब नरेंद्र व नीतीश को लोड-अनलोड करेंगे लालू
गया : बेलागंज विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अल्पसंख्यकों के नेता लालू प्रसाद यादव ही हैं. उन्होंने ही आडवाणी जी को बिहार से लोड-अनलोड किया था. आज संसद में जरूरत थी लालू प्रसाद जैसे नेता की. अगर वह संसद में होते, तो नरेंद्र मोदी को आडवाणी जी की तरह उन्हें भी लोड-अनलोड करा देते. चुनाव आ रहा है. नीतीश कुमार भी धबरायें नहीं, वह भी लोड-अनलोड के चक्कर में पड़ेंगे. उनके साथवाले भी जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिस समय मुझे मूंछ-दाढ़ी नहीं आयी थी, उस समय 1985 में लालू प्रसाद ने जहानाबाद से टिकट दिया था. तब, 4000 वोट से हार गया था. इसके बाद फिर 1990 में टिकट मिला, तो जीते.
लालू प्रसाद की देन है कि आज सुरेंद्र यादव, समता देवी, कुमार सर्वजीत सहित अन्य नेता एक साथ इकट्ठे बैठे हैं. अगर लालू जी नहीं होते, तो महिला बिल जरूर पास हो जाता. इस देश में गुलामी से लड़ने का सबसे बड़ा काम मुसलमानों ने किया है. जब उनके हक व अधिकार की बात आती है, तो लोग मुट्ठी बंद कर लेते हैं. लालू प्रसाद ही ऐसे नेता हैं, जो अल्पसंख्यकों की बातों को शेर की तरह दहाड़ कर रखते हैं. श्री यादव ने कहा कि इनके (लालू प्रसाद) सामने क्या बात करेंगे नीतीश कुमार. लालू जी तो उन्हें इक्का-दुक्का पढ़ा देंगे. 1985 में नीतीश कुमार एमएलए बन गये और 1985 में हम चुनाव हार गये, नहीं तो हम उनके कलिग होते.
नीतीश कुमार के भांजा हैं डीएम कुमार रवि विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डीएम कुमार रवि के बीच रिश्तों पर तंज कसते हुए कहा कि अपने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में पटना से 16 कब्रिस्तान पास करा कर लाये. लेकिन, वह फाइल कलेक्टर (डीएम कुमार रवि) के यहां से बीडीओ के पास तक भी नहीं खिसका. गया के डीएम तो नीतीश कुमार के ही भांजा हैं. कब्रिस्तानों की घेराबंदी क्यों नहीं हो रही है? मुसलमानों को उनका हक क्यों नहीं मिल रहा है? क्या कर रहे हैं नीतीश कुमार व उनके भांजा?
मुसलमानों को आरक्षण देने की उठायी मांग विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव लालू प्रसाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब आपका राज आये, तो मुसलमानों को आरक्षण जरूर दीजियेगा. इससे ज्यादा गरीबी और बेरोजगारी कहीं नहीं है. अगर नीतीश कुमार सही में बिहार के वजीरे-आला हैं, तो वह मुसलमानों को आरक्षण दे. उन्हें धोखा नहीं दें. भाजपा की युवा प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष रेखा देवी मांझी समर्थकों के साथ पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेंदु की मौजूदगी में राजद में शामिल हुईं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement