गया : मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चिकित्सा सेवा ठप रहने से जयप्रकाश नारायण अस्पताल (जेपीएन) समेत अन्य अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ गया है. हालांकि, अस्पताल में कोई अतिरिक्त सुविधा व संसाधन नहीं बढ़ाये गये हैं और न कोई विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सेवा ठप रहने से उनके अस्पताल पर कोई खास दबाव नहीं बढ़ा है. ओपीडी में आनेवाले मरीजों की संख्या अब भी पूर्ववत है. पर, इमरजेंसी वार्ड में अपेक्षाकृत ज्यादा मरीज आने लगे हैं.
मंगलवार की रात आठ बजे से बुधवार की सुबह आठ बजे तक 37 मरीज भरती किये गये. इसी प्रकार बुधवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक 11 मरीज भरती हो चुके हैं. इनमें से खरहरी निवासी उमेश मांझी समेत तीन मरीजों को पीएमसीएच रेफर किया जा चुका है. उमेश मांझी सिरोसिस बीमारी(लीवर फ्लोयोर) से पीड़ित हैं.
अन्य दो हेड इंज्युरी के मामले थे. वार्ड में वर्तमान में 12 मरीज भरती हैं. इनमें छह महिला व छह पुरुष हैं. इसी प्रकार प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके अमन ने बताया कि मंगलवार की रात तीन महिला प्रसव के लिए अस्पताल में भरती हुई हैं.