11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बंद रहेगा सर्राफा बाजार

गया: शहरी इलाके में सोने-चांदी के व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों पर एक बार फिर अपराधियों की निगाह टिक गयी है. बुधवार की सुबह सर्राफा व्यवसायी अमित कुमार पर हुए हमले व लूटपाट की घटना को बुलियन एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है. एसोसिएशन ने पैट्रोलिंग पुलिस की नाकामी के विरोध में गुरुवार को शहर स्थित […]

गया: शहरी इलाके में सोने-चांदी के व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों पर एक बार फिर अपराधियों की निगाह टिक गयी है. बुधवार की सुबह सर्राफा व्यवसायी अमित कुमार पर हुए हमले व लूटपाट की घटना को बुलियन एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है.

एसोसिएशन ने पैट्रोलिंग पुलिस की नाकामी के विरोध में गुरुवार को शहर स्थित सर्राफा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. बुलियन एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि लगातार सर्राफा व्यवसायी अपराधियों के शिकार हो रहे हैं. एक सप्ताह में दो सर्राफा व्यवसायी लूटकांड के शिकार हुए हैं. शहर में ऐसी स्थिति रहेगी, तो व्यवसायी कैसे कारोबार करेंगे. अगर व्यवसायी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोग अपने आप को कैसे सुरक्षित समझेंगे.

उन्होंने बताया कि अमित लूटकांड के बाद एसोसिएशन की आपात बैठक बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन प्रसाद वर्मा सहित अन्य सर्राफा व्यवसायी की मौजूदगी में हुई. इस दौरान गुरुवार को सर्राफा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि सर्राफा व्यवसायियों पर हो रहे हमले के विरोध में गया नगर स्वर्णकार कारीगर संघ के अध्यक्ष राजू सोनी ने भी सर्राफा बाजार बंद के निर्णय को सहयोग करने की बात कही है.
किसके आदेश से हटा फोर्स ?

एसोसिएशन के सचिव श्री वर्मा ने बताया कि गुरुवार को एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी गणोश कुमार से मुलाकात करेगा. इस दौरान सर्राफा व्यवसायी उन्हें सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत करायेंगे. उन्होंने बताया कि सर्राफा बाजार में कुछ माह पूर्व तक एक सेक्शन फोर्स दिन में अपनी ड्यूटी करती थी. इससे घटनाओं में कमी आयी थी.

इसके बावजूद पता नहीं किस पदाधिकारी के आदेश से फोर्स को हटा दिया गया. सर्राफा बाजार के पास ही कोतवाली थाना है, लेकिन कोतवाली थाने से सर्राफा बाजार की सुरक्षा संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि चार दिन पूर्व सर्राफा बाजार स्थित धन-लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान से बाइकर्स गिरोह सोने की 11 चेन सरेआम लूट कर भाग गये थे.

अपराधी कोतवाली थाने के सामने से पुलिस को चकमा देकर निकल गये. हालांकि, भागने के दौरान सोने की चार चेन गिर गये. इन चेन को रास्ते से दुकानदार के एक कर्मचारी ने बरामद किया. उन्होंने बताया कि सर्राफा बाजार में पुन: दो सेक्शन फोर्स की तैनाती के लिए एसएसपी गणोश कुमार से बातचीत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें