गोह. : केंद्रीय मंत्री सह काराकाट सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दो दिवसीय गोह प्रखंड क्षेत्र भ्रमण के प्रथम दिन शनिवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया. सर्वप्रथम देवकुंड के बाद महाराजगंज पहुंचे, जहां महाराजगंज देवी स्थान के प्रांगण में लोगो ने उनका स्वागत किया. महाराजगंज में लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोह विधानसभा क्षेत्र में दो दिन का दौरा है.
गांव में पहुंच कर लोगो की समस्या से अवगत होने के साथ -साथ उसके निराकरण का भी प्रयास करेंगे. इस दौरान महाराजगंज निवासी डाॅ सत्येंद्र प्रसाद ने आवेदन के माध्यम से गांव की मुख्य समस्या शिक्षा व बिजली पर ध्यान दिलाया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी व उसके हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया.
इस क्रम में देवकुंड, महराजगंज, मठिया,उपहारा, शेखपुरा,खैरा, बख्तियारपुर ,हरिगाव, संकरडीह,तेयाप, भुरकुंडा आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया व वहां चौपाल लगा लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. कहीं लोगों ने सड़क, तो कहीं विद्यालय भवन और कहीं सामुदायिक भवन की मांग की. मंत्री ने कहा कि वे लोगों की परेशानी दूर करने के लिए प्रयासरत हैं.