बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से रूबरू होने के क्रम में बुधवार को कुलपति आरके खंडेलवाल पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से कई विभागों की स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने प्रोमोशन सेल के प्रभारी को विभाग में पेंडिंग पड़े मामलों विवरणी तैयार करने का टास्क दिया.
स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी पीएचसी की तरह दो रुपये का टिकट (शुल्क) लेने व इलाज में बेहतरी लाने का भी निर्देश दिया. प्रेस अधीक्षक को आधारभूत संरचना बढ़ाने, चहारदीवारी व स्टोर बनवाने का निर्देश दिया. खेलकूद को और बढ़ावा देने के लिए कॉलेज स्तर पर खेलकूद का आयोजन कराने व सालाना कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया. खेल प्रभारी को कहा कि सभी कॉलेजों की भागीदारी खेलकूद में सुनिश्चित करायें. भारतीय खेल प्राधिकार से जुड़ कर इसे और विकसित करने को कहा. कुलपति ने पिछले तीन साल में विश्वविद्यालय को हुए आय-व्यय का भी ब्योरा मांगा है.
विश्वविद्यालय के संपदा पदाधिकारी के प्रेजेंटेशन के दौरान कुलपति ने मगध विश्वविद्यालय की बोधगया व फतेहपुर अंचल क्षेत्र की जमीनों को संरक्षित करने के लिए सीमांकन कराने व कब्जा करने से रोकने के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने दोनों अंचलों के सीओ से बात कर सहयोग करने को कहा. विश्वविद्यालय परिसर स्थित मीडिया सेंटर को जल्द से जल्द शुरू कराने का भी निर्देश दिया.
मगध विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ एमएस इसलाम ने बताया कि पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन को देखने के दौरान कुलपति ने विभिन्न विभागों की संरचना, वर्तमान स्थिति, भावी योजनाओं से अवगत होते हुए जरूरी निर्देश भी दिये. इस दौरान प्रोवीसी, प्रॉक्टर, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. कुलपति ने परिसर में संचालित बीएड कोर्स के लिए प्रधानाचार्य व शिक्षकों की नियुक्ति करने का भी आदेश दिया है.